छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली सुअर के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण अपने मवेशियों को चराने के लिए गया था। तभी झाड़ियों से निकलकर जंगली सुअर ने हमला किया। घटना तमनार रेंज के कसडोल सर्किल के ग्राम गोढ़ी की है। जानकारी के अनुसार, गोढ़ी निवासी भुवनेश्वर पटनायक (60) सोमवार दोपहर अपने मवेशियों को जंगल की ओर चराने ले गया था। इसी दौरान खेतों के पास झाड़ियों में छिपे जंगली सुअर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल होकर चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके हाथ में गंभीर चोट की पुष्टि हुई। तात्कालिक सहायता राशि प्रदान तमनार रेंजर विक्रांत कुमार ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी स्थिति में सुधार है। विभाग की ओर से प्रारंभिक सहायता राशि दी गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन्यजीव हमलों को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।


