कोहली 2025 में भारत के टॉप वनडे स्कोरर:टेस्ट में शुभमन, टी-20 में अभिषेक ने सबसे ज्यादा रन बनाए; कुलदीप गेंदबाजों में नंबर-1

टीम इंडिया की 2025 में आखिरी क्रिकेट सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल की आखिरी सीरीज खेलने के बाद टीम अब इसी टीम के खिलाफ टी-20 में भी आखिरी सीरीज खेलेगी। सीरीज 19 दिसंबर तक चलेगी। 2025 में शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए। वहीं विराट कोहली वनडे के टॉप स्कोरर रहे। गेंदबाजों में कुलदीप ने तीनों फॉर्मेट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकाले। अब टी-20 सीरीज में अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती के पास देश के टॉप प्लेयर बनकर साल खत्म करने का मौका है। 2025 में भारत के टॉप प्लेयर्स… वनडे में कोहली टॉप स्कोरर भारत के लिए टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अहम पारियां भी खेलीं। कोहली ने दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा से महज 1 रन ज्यादा बनाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित ने 75 रन बनाए। जबकि कोहली ने 65 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। वनडे में ओवरऑल इंग्लैंड के जो रूट ने सबसे ज्यादा 808 रन बनाए। कोहली दुनिया में 8वें नंबर पर रहे। टेस्ट में गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए टेस्ट क्रिकेट में भारत ने इस साल 10 मुकाबले खेले। कप्तान शुभमन गिल इनमें से 9 का ही हिस्सा बन सके। इनमें भी एक में इंजरी के कारण वे पूरी बैटिंग नहीं कर सके। 8 टेस्ट की 16 पारियों में ही उन्होंने 70.21 की औसत से 983 रन बना दिए। इनमें उनके नाम 5 सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल रही। इंग्लैंड में तो वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। टेस्ट में शुभमन के बाद केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत बाकी टॉप स्कोरर रहे। दुनिया के टॉप-5 स्कोरर में 4 भारत के ही हैं। इंग्लैंड के जो रूट 8 मैचों में 732 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। उन्हें 2 मैच और खेलने हैं, वे 251 रन बनाकर गिल को पीछे छोड़ सकते हैं। टी-20 में अभिषेक टॉप पर भारत ने इस साल 17 टी-20 इंटरनेशनल खेले, सभी में अभिषेक शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे। उन्होंने इनमें 196.36 के स्ट्राइक रेट से 756 रन बना दिए। उनका प्रदर्शन इतना दमदार रहा कि टीम के सेकेंड बेस्ट स्कोरर तिलक वर्मा उनसे 376 रन दूर रहे। अभिषेक ने इस साल 1 शतक के साथ 5 फिफ्टी भी लगाईं। वे एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे। अभिषेक के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 में 244 रन बनाकर साल में 1000 रन बनाने का मौका है। भारत के लिए अब तक सूर्यकुमार यादव ही एक साल में 1000 से ज्यादा टी-20 रन बना पाए हैं। उन्होंने 2022 में 1164 रन बनाए थे। दुनिया में ऐसा अब तक 5 ही खिलाड़ी कर सके। टॉप-10 देशों में इस साल बांग्लादेश के तंजिद हसन 775 और पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 771 रन बनाकर टॉप-2 पोजिशन पर हैं। अभिषेक 20 रन बनाकर दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर गिल सबसे आगे टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 32 मुकाबलों में 1732 रन रहे। इनमें 7 सेंचुरी और 3 फिफ्टी शामिल रहीं। शुभमन ने 2025 को पूरी तरह डोमिनेट किया। उनके बाद भारत के दूसरे टॉप स्कोरर केएल राहुल रहे, जिन्होंने गिल से 552 रन कम बनाए। शुभमन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के 5 मुकाबले भी खेलते नजर आएंगे। इनमें 268 रन बनाकर वे साल में अपने 2000 रन पूरे कर सकते हैं। शुभमन ने 2019 में डेब्यू कर लिया था, लेकिन किसी भी साल वे 2000 रन नहीं बना सके। वे 2025 में यह कारनामा कर सकते हैं। दुनिया में इस साल गिल के बाद सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के शाई होप ने बनाए। उनके नाम 1701 रन हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट और खेलने हैं, वहीं गिल 5 टी-20 खेलेंगे। दोनों में साल का टॉप स्कोरर बनने की जंग है। कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट लिए 2025 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने लिए। उनके नाम महज 24 मुकाबलों में 58 विकेट रहे। वे अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 5 टी-20 खेलते नजर आएंगे। यानी उनके पास अपनी लीड को 70 विकेट के पार ले जाने का मौका भी रहेगा। कुलदीप के बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह टीम के टॉप विकेट टेकर रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने सबसे ज्यादा 66 विकेट लिए हैं। कुलदीप टॉप पर पहुंच तो सकते हैं, लेकिन उनका टॉप पर फिनिश कर पाना मुश्किल हैं। क्योंकि न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल 2 टेस्ट और खेलने हैं। टेस्ट में मोहम्मद सिराज टॉप पर टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत के टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने महज 10 मुकाबलों में 43 विकेट झटक लिए। इनमें 2 बार पारी में 5-विकेट लेने का कारनामा भी शामिल रहा। इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी के दम पर ही भारत सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा पाया। हालांकि, टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वनडे और टी-20 टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल सके। टेस्ट में इस साल सिराज से ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने ही लिए। वे 9 मुकाबलों में 47 विकेट ले चुके हैं, उन्हें 2 टेस्ट और खेलने हैं। ऐसे में वे सिराज से बहुत ज्यादा आगे निकल सकते हैं। जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी 42 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। टी-20 में वरुण ने सबसे ज्यादा विकेट लिए टी-20 इंटरनेशनल में राइट आर्म स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत के टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने महज 16 मुकाबलों में 26 विकेट झटक लिए। इनमें एक बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल रहा। कुलदीप यादव महज 9 मुकाबलों में 19 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों प्लेयर्स के पास साल का टॉप विकेट टेकर बनने का मौका है। टॉप देशों में इस साल पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 36 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के जैकब डफी 35 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वरुण सीरीज में 11 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। वनडे में हर्षित राणा नंबर-1 वनडे फॉर्मेट में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा विकेट लिए। वे 11 ही मुकाबलों में 20 विकेट ले चुके हैं। कुलदीप यादव 19 विकेट के साथ नंबर-2 पर रहे। कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में 9 विकेट लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। वनडे में ओवरऑल न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 31 विकेट लिए। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद 30 विकेट के साथ नंबर-2 पर रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *