क्लब रोड स्थित एक पार्क में बेलपत्र का पेड़ काटने से रोकने पर होजरी कारोबारी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 5 दिसंबर की है। पीड़ित गगन शर्मा के मुताबिक, उनके घर के साथ बने पब्लिक पार्क में बेलपत्र का पेड़ है, जो गर्मियों में लोगों को छांव भी देता है। उनके पड़ोसी अपने निजी फायदे के लिए इस पेड़ को काट रहे थे। गगन ने विरोध किया तो आरोपी पहले उनसे बहस करने लगे। आरोप है कि इसके बाद आरोपी अमित गुप्ता ने अपने 6 साथियों आयुष गुप्ता, गोरिस गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुमित गुप्ता और सोनू को बुला लिया। सभी ने मिलकर गगन की जमकर मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर गगन को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाना डिवीजन-8 पुलिस व नगर निगम कमिश्नर को दी। जांच अधिकारी असीस कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


