गुरुग्राम में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप लाठिया अरेस्ट:4 मर्डर समेत 11 मामलों में थी तलाश, दिल्ली में छिपा था; सोनीपत का रहने वाला

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठिया को अरेस्ट किया है। दिल्ली और हरियाणा में संदीप पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट के 11 केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने उसके गैजेट्स सर्विलांस पर लगा रखे थे। तकनीकी का प्रयोग करते हुए पुलिस ने उसे दिल्ली से पकड़ लिया। वह मूल रूप से सोनीपत जिले के लाठ गांव का रहने वाला है। इसी वजह से वह अपने गैंग में लाठिया नाम से पहचाना जाता है। गुरुग्राम जिला कोर्ट ने उसे भगौड़ा भी घोषित कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई अनसुलझे मामलों में नई सुराग मिलने की उम्मीद है। यहां जानिए कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड लाठिया… तीन साल पहले फरार हुआ, दो साथी हुए थे फरार
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, 18 दिसंबर 2022 को सुखराली के सामुदायिक केंद्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में वह अपने साथियों समेत घूम रहा था। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया था, लेकिन संदीप मौके का फायदा उठाकर भाग गया था। पुलिस ने उसके साथियों से छह पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे। उसी दिन थाना सेक्टर-17/18 में आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट से हो चुका उद्घोषित अपराधी घोषित
फरार आरोपी संदीप उर्फ लाठिया की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया था। लंबी खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के बाद आखिरकार दिल्ली में उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। इसके बाद सेक्टर-17/18 थाने की टीम ने उसे पकड़ लिया। है। दिल्ली व हरियाणा में बनाए छिपने के ठिकाने
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार संदीप उर्फ लाठिया कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह फरारी के दौरान दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में छिपता फिर रहा था। लगातार हथियारबंद गैंग का सक्रिय सदस्य रहा
पुलिस के मुताबिक, 11 गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल संदीप उर्फ लाठिया लंबे समय से अंतर-राज्यीय हथियारबंद गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। उसे रिमांड पर लेकर अन्य फरार साथियों और हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में पूछताछ की जाएगी। हत्याओं की इस वारदातों में रहा शामिल
साल 2013 में विनोद निवासी मुंडलाना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वर्ष 2013 में विक्की निवासी ऐंचरा जिला जींद, 2013 में गजराज निवासी झज्जर की गोली मारकर हत्या की थी। 2017 में गांव लाखनमाजरा जिला रोहतक से एक युवक का अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती की मांगी थी। 2017 में गांव बरोणा के एक फौजी की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है। जनवरी 2018 में गांव लाठ के नजदीक पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने की घटनाओं को अंजाम दिया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *