पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में परीक्षा समय बदलने की मांग:कुलपति से मिले NSUI नेता, कहा- ठंड में धूप निकलने के बाद ली जाए परीक्षा

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ठंड के मौसम में सुबह 8 बजे आयोजित हो रही परीक्षाओं को लेकर छात्रों में नाराजगी बढ़ गई है। इसी मुद्दे पर NSUI के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात की और परीक्षा समय बदलने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। NSUI का कहना है कि दिसंबर-जनवरी की तेज ठंड में छात्रों को सुबह-सुबह परीक्षा केंद्र तक पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है। कई विद्यार्थी गांवों और दूरस्थ इलाकों से आते हैं, जहां कोहरे और कड़कड़ाती ठंड के कारण समय पर निकलना चुनौती बन गया है। छात्र नेताओं ने कहा कि इतने कम तापमान में हाथ जमने लगते हैं, जिससे उत्तर लिखने की क्षमता पर भी असर पड़ता है और परीक्षा प्रदर्शन प्रभावित होता है। अव्यवस्था पर भी उठाए सवाल संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि हर साल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र वितरण को लेकर अव्यवस्था देखने को मिलती है। कई केंद्रों में प्रश्नपत्र देर से पहुंचते हैं और कई बार गलत विषय के प्रश्नपत्र भी बांट दिए जाते हैं, जिससे छात्रों का समय और मानसिक ऊर्जा दोनों बर्बाद होती है। जवाबदेही तय करने की मांग NSUI ने कुलपति से मांग की है कि परीक्षा का समय बदलकर सुबह 9 या 10 बजे के बाद निर्धारित किया जाए, ताकि ठंड कम हो और विद्यार्थी बिना परेशानी परीक्षा देने पहुंच सकें। साथ ही प्रश्नपत्र वितरण पर सख्त निगरानी और जवाबदेही तय करने की भी मांग की गई है। आंदोलन करने की चेतावनी संगठन ने चेतावनी दी कि यदि परीक्षा समय और व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया, तो NSUI छात्रहित में आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान पुनेश्वर लहरे के साथ अंकित बंजारे, साहिल मिरी, मोनेंद्र मानिकपुरी, विनय भोई, राजेंद्र सिदार सहित कई छात्र मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *