धुरंधर में रहमान डकैत बनकर छाए अक्षय खन्ना:फराह खान ने की एक्टर के लिए ऑस्कर की मांग, फिल्म का अरबी सॉन्ग हुआ ट्रेंड

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, बल्कि इसमें विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना की भी जमकर तारीफ हो रही है। उनके डायलॉग डिलीवरी से लेकर डांस और एक्सप्रेशन्स तक की लोग सराहना कर रहे हैं। यहां तक कि अब उनके लिए ऑस्कर अवॉर्ड तक की मांग की जा रही है। फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक ओर अक्षय खन्ना ‘रहमान डकैत’ के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी ओर वे तीस मार खां फिल्म में कॉमेडी करते दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में फराह खान ने लिखा, अक्षय खन्ना आप सच में ऑस्कर डिजर्व करते हैं। सिर्फ फराह खान ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अक्षय खन्ना के लिए ऑस्कर दिलाने की मांग की जा रही है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, अक्षय खन्ना साहब से बाहर नहीं निकल पा रहा हूं। इस आदमी की वजह से फिर से देखूंगा। धुरंधर में अक्षय खन्ना देखने लायक है। शुक्रिया आदित्य धर।’ धुरंधर में अक्षय खन्ना का किरदार कैसा है? बता दें, फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना रहमान डकैत का किरदार निभा रहे हैं। उनके किरदार को और भी दमदार बनाने के लिए एक खास अरबी गाना भी फिल्माया गया है। इस गाने में उनका डांस, उनके एक्सप्रेशंस और उनका पूरा अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। यही वजह है कि अब इस गाने की तुलना फिल्म एनिमल के गाने जमाल कुडू से की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *