शहर के झालाना, आमागढ़ और नाहरगढ़ के लेपर्ड अब लगातार जंगलों से निकलकर घनी आबादी वाले इलाकों में दाखिल हो रहे हैं। बढ़ती संख्या और सिमट रहे जंगल एरिया की वजह से बीते 30 दिनों में ही आठ बार लेपर्ड का मूवमेंट रिहायशी इलाकों में हुआ है। भास्कर एक्सपर्ट – जंगली जानवर दिखने पर महाराष्ट्र की तर्ज पर सील करें 5 किमी क्षेत्र विशेषज्ञ जंगल बचाव व रेस्क्यू संस्था ‘रक्षा’ के रोहित गंगवाल बताते हैं कि महाराष्ट्र की तरह जयपुर में भी ‘इमरजेंसी प्रिडेटर प्रोटोकॉल’ लागू होना चाहिए। वहां रिहायशी इलाके में जंगली जानवर दिखने पर तुरंत 5 किमी रेडियस तक का क्षेत्र सील कर दिया जाता है। जयपुर में इसके अभाव के कारण लेपर्ड भीड़ और शोर से घबरा कर लगातार लोकेशन बदलता रहता है, जिससे रेस्क्यू मुश्किल हो जाता है। पानीपेच और गोपालपुरा में दो-दो दिन तक यही स्थिति बनी रही थी। रविवार रात अनिता कॉलोनी में दिखा अनिता कॉलोनी में रविवार देर रात 12 बजे लेपर्ड एक घर की दीवार कूदकर अंदर घुसा और गार्डन में निकलता दिखा, रविवार सुबह 6:42 बजे एक मकान के बाथरूम से दौड़कर पोर्च में से निकलता दिखाई दिया।


