नीमच शहर और अंचल में सड़क हादसों में कमी लाने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कई स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए, जिसमें 70 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई और उनसे 40 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। एसपी अंकित जायसवाल के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सोनू बड़गुर्जर और शहर के अन्य थानों की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट स्थापित किए। सोमवार देर रात तक चले इस अभियान में यातायात पुलिस के साथ-साथ अन्य थानों की पुलिस भी सक्रिय रही। 10 बजे रात तक चला अभियान यातायात प्रभारी सोनू बड़गुर्जर ने बताया कि दिनभर से रात 10 बजे तक चले इस अभियान में पुलिस ने बिना वैध नंबर प्लेट, तेज गति से वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने और बिना बीमा वाले वाहनों पर कार्रवाई की। कुल 70 वाहन चालकों के चालान काटे गए, जिनसे 40 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामलों में उनके परिजनों को बुलाकर समझाइश दी गई। पुलिस का कहना है कि शहर में सड़क हादसों को कम करने और वाहन चालकों को नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से इस तरह का अभियान निरंतर जारी रहेगा।


