अशोकनगर में कृषि विभाग ने आज (मंगलवार) यूरिया वितरण बंद रखने की घोषणा की है। विदिशा रोड स्थित डबल लॉक केंद्र और पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एपी एग्रो से आज खाद नहीं मिलेगा। कृषि संचालक अमित सिंह भदोरिया ने यह जानकारी दी है। विभाग के अनुसार, जिले को आईपीएल कंपनी की यूरिया खाद की रैक प्राप्त हुई है। हालांकि, पीडीएस राशन गेहूं की रैक पहले लगने के कारण यूरिया खाद वितरण केंद्र पर समय पर नहीं पहुंच पाई है। इसी वजह से मंगलवार को वितरण बंद रखा गया है। यूरिया खाद का वितरण बुधवार, कल (बुधवार) से सुचारु रूप से फिर से शुरू किया जाएगा। किसान अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7999818774 और 9644969155 पर संपर्क कर सकते हैं।


