कोरबा जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा बाधित हो सकती है। कर्मचारियों ने ढाई माह से वेतन न मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित होने की आशंका है। जिले में 11 एम्बुलेंस के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले ये कर्मचारी वेतन न मिलने से परेशान हैं। उनका कहना है कि ढाई माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनका जीवन-यापन मुश्किल हो गया है। 108 कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और वेतन न मिलने की जानकारी कलेक्टर को दी थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। एक बार फिर उन्होंने जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग की है। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि तीन दिन के भीतर वेतन नहीं मिला तो वे सभी हड़ताल पर चले जाएंगे। एम्बुलेंस का रखरखाव नहीं करवा रही कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि जय अंबे नामक कंपनी 108 एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को केवल 9910 रुपए मासिक वेतन दिया जाता है। जबकि उनसे 12 घंटे तक ड्यूटी ली जाती है। कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि कंपनी एम्बुलेंस का रखरखाव नहीं करवा रही है, जिससे सेवा प्रदान करना जोखिम भरा हो गया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहा रविवार 108 के ड्राइवर चंद्र प्रकाश सिदार ने बताया कि पिछले ढाई माह से वेतन न मिलने के कारण उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उन्होंने जय अंबे कंपनी के संबंधित अधिकारियों से बात की, लेकिन उन्हें जवाब मिला कि ‘समय आएगा तो मिलेगा, काम करना है तो करो नहीं तो जा सकते हो’। काम छोड़ने की चेतावनी 108 में कार्यरत ईएमटी रामेश्वरी कंवर ने बताया कि कंपनी में 6 महिला स्टाफ अपनी सेवाएं दे रही हैं। वेतन न मिलने से सभी को पारिवारिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि यदि वेतन समय पर नहीं मिला तो वे काम छोड़ देंगे।


