रायगढ़ रेलवे स्टेशन रोड की हालत बदहाल:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम में देरी; धूल और गड्ढों से लोग परेशान

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण कार्य जारी है, लेकिन इसके साथ बनने वाली सड़क का निर्माण लंबे समय से लटक गया है। करीब डेढ़ साल से स्टेशन मुख्य द्वार से मालधक्का रोड तक सड़क की स्थिति बेहद खराब है। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं, जिन्हें धूल और गड्ढों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रैफिक बढ़ने पर सड़क पर वाहन चलने से धूल के बादल उठते हैं, जिससे न केवल राहगीर प्रभावित हो रहे हैं बल्कि रेलवे आवासों में रहने वाले लोग भी धूल से परेशान हैं। लगातार धूल की वजह से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। काम में देरी, गुणवत्ता पर भी सवाल स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क निर्माण प्रोजेक्ट लगभग एक साल पिछड़ चुका है। सोमवार से यहां सिर्फ गिट्टी-मिट्टी डालकर गड्ढे भरने का अस्थायी काम शुरू किया गया है। धूल ज्यादा उड़ने के बावजूद पानी का नियमित छिड़काव तक नहीं हो रहा। रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि दीपेश सोलंकी ने कहा कि, यह कार्य काफी पीछे चल रहा है। अब तक सड़क तैयार हो जानी चाहिए थी, लेकिन निर्माण कछुआ गति से हो रहा है। मालधक्का से स्टेशन तक लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने गुणवत्ता को लेकर भी चिंता जताई और कार्य में तेजी लाने की मांग की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *