पिकनिक पार्टी में 108 एंबुलेंस ड्राइवर पर चाकू से हमला:रायगढ़ में फ्री सेवा देने से नाराज थे प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर्स; कान का हिस्सा कटा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मुफ्त सेवा देने को लेकर एम्बुलेंस ड्राइवरों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दो प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवर ने डायल-108 के ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चालक के कान का हिस्सा कट गया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी निवासी गिरजाशंकर लहरे (32), जो डायल-108 आपातकालीन सेवा का ड्राइवर है, रविवार को छुट्टी पर था। वह अपने परिचित चालक अनिल राय और अन्य प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने जंगल क्षेत्र में पिकनिक मना रहा था। फ्री में मरीज ले जाते हो, हमारा धंधा चौपट हो रहा इसी दौरान प्राइवेट एंबुलेंस चालक सैय्यद ने गिरजाशंकर पर आरोप लगाया कि, तुम लोग मरीजों को फ्री में ले जाते हो, जिससे हमारा धंधा चौपट हो रहा है। गिरजाशंकर ने जवाब दिया कि वह एक सरकारी सेवा के तहत नौकरी कर रहा है। इस बात पर प्राइवेट एंबुलेंस चालक अब्दुल अंसारी और सैय्यद भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने गिरजाशंकर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में उसकी गर्दन को निशाना बनाया गया, लेकिन बचाव में हटने के कारण चाकू उसके कान पर लगा, जिससे कान का हिस्सा कट गया और वह लहूलुहान हो गया। कई चालकों ने बीच-बचाव कर बचाई जान विवाद बढ़ते देख वहां मौजूद चालक शेखर साहू, नरेश चौहान, अनिल राय, विनय और कुलदीप गुप्ता ने बीच-बचाव किया और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। दो आरोपियों पर एफआईआर सोमवार को पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों सैय्यद और अब्दुल अंसारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *