जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के शेड्यूल बिगड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा। इंडिगो एयरलाइंस के विमान संचालन में चल रहे क्राइसिस के बीच अन्य दूसरी एयरलाइन्स कंपनियों की भी फ्लाइट टाइमिंग बिगड़ रही है। आज जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की पुणे और दुबई जाने वाली फ्लाइट निर्धारित समय से 4 घंटे की देरी से उड़ी, जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक स्पाइसजेट की पुणे जाने वाली फ्लाइट संख्या SG-1077 जो जयपुर से निर्धारित समय सुबह 5:20 बजे रवाना होती है, वह फ्लाइट करीब 4 घंटे की देरी से सुबह 9.10 बजे रवाना हुई। रात करीब साढ़े तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को यहां सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इस दौरान विमान सेवा कंपनी की तरफ से यात्रियों को चाय-नाश्ता भी उपलब्ध नहीं करवाया गया। इसी तरह जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट संख्या SG-57 का उड़ान भरने का निर्धारित समय सुबह 9.40 बजे है, लेकिन ये विमान भी दोपहर करीब 1.47 बजे दुबई के लिए उड़ान भर सका। इस दौरान करीब 4 घंटे तक यात्री परेशान रहे। यात्री की तबीयत बिगड़ी जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स के एक विमान में बोर्डिंग के दौरान यात्री की तबीयत खराब हो गई। सुबह करीब साढ़े 9 बजे बोर्डिंग के दौरान यात्री अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे एयरपोर्ट पर ही मौजूद मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद पास के निजी हॉस्पिटल रेफर किया। ये यात्री इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-5362 से चेन्नई जा रहा था।


