धनबाद साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी शहर के विभिन्न हिस्सों में किराए के मकान लेकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड और दो बाइक बरामद की हैं। तीनों लंबे समय से साइबर ठगी में सक्रिय थे ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में टुंडी थाना क्षेत्र के सचिन कुमार, महेश मंडल और तोपचांची थाना क्षेत्र के विनोद कुमार महतो शामिल हैं। ये तीनों लंबे समय से साइबर ठगी में सक्रिय थे। ऐप्स व लिंक भेजकर लोगों के मोबाइल से निजी जानकारी चुराते थे पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पहले टुंडी क्षेत्र में सक्रिय था, लेकिन पुलिस का दबाव बढ़ने पर इन्होंने अपना ठिकाना बदलकर शहरी इलाकों में किराए के मकान ले लिए थे। अपराधी फर्जी APK फाइल, RTO चालान और SBI रिवॉर्ड जैसे नकली ऐप्स व लिंक भेजकर लोगों के मोबाइल से निजी जानकारी चुराते थे। जानकारी मिलने के बाद वे पीड़ितों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में 21 वर्षीय सचिन कुमार खुद को छात्र बताता है, लेकिन पुलिस के मुताबिक वही इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। महेश मंडल पहले भी साइबर अपराध के एक मामले में तिहाड़ जेल जा चुका है। ये तीनों मिलकर ठगी का एक बड़ा नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस अब जब्त किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड की जांच कर रही है, ताकि ठगी के शिकार हुए अन्य लोगों का पता लगाया जा सके और इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।


