सलूंबर शहर में मंगलवार को दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। विधायक शांता अमृतलाल मीणा ने नवीन नल पाइपलाइन और विद्युत अंडरग्राउंड लाइन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन कार्यों से शहर में पेयजल और बिजली व्यवस्था अधिक सुरक्षित, स्थायी और आधुनिक बनेगी। विधायक मीणा ने रावलीपोल के बाहर, गांधी मूर्ति के पास गांधी चौक पर नल पाइपलाइन और बिजली अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट का कार्य शुरू किया। इसके अलावा सेवक समाज भवन, दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी के सामने स्थापित की गई नई पानी की टंकी का भी लोकार्पण किया गया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) की नई पाइपलाइन से शहर में स्वच्छ और पर्याप्त जल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। नई टंकी से वार्डों में पानी का दबाव बढ़ेगा, जिससे लाइन टूटने-फूटने की समस्या कम होगी और गर्मी के मौसम में भी जलापूर्ति निर्बाध बनी रहेगी। विद्युत अंडरग्राउंड लाइन परियोजना से बिजली कटौती में कमी आएगी। यह तारों की टूट-फूट से राहत प्रदान करेगी और दुर्घटनाओं के जोखिम को भी काफी हद तक कम करेगी, जिससे शहर की विद्युत अवसंरचना मजबूत होगी। इस कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान विद्युत विभाग के अधिकारी, नगर के जनप्रतिनिधि और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक मीणा ने इस अवसर पर कहा कि सलूंबर को एक आधुनिक शहर बनाने का संकल्प लिया गया है, और यह केवल शुरुआत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में शहर की हर मूलभूत सुविधा को उन्नत किया जाएगा।


