जालोर में बार एसोसिएशन के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। इसे लेकर मंगलवार से चुनाव प्रकिया शुरू हुई। सचिव पद के लिए तरूण सिद्धावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। बार एसोसिएशन सहायक चुनाव अधिकारी तरूण सिंह राज पुरोहित ने बताया कि जालोर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, सहकोषाध्यक्ष व पुस्तकालयध्यक्ष के पदों के लिए 12 दिसंबर को चुनाव होंगे। उपर्युक्त पदों लिए नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी से लिए जा सकेंगे। शाम 4 बजे तक होगा मतदान पुरोहित ने बताया- 8 से 10 दिसंबर 11 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 11 दिसंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 12 दिसंबर को सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। सवा चार बजे मतदान के बाद मतगणना होगी। मतगणना के समाप्ति के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसको लेकर चुनाव प्रकिया शुरू हो गई हैं। पहले दिन मंगलवार को सचिव पद के लिए इसके लिए चुनाव प्रकिया शुरू हो गई हैं। दूसरे दिन मंगलवार को सचिव पद के लिए तरूण सिद्धावत ने अपना नामांकन दाखिल किया।


