पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने AAP को घेरा:बोले-चुनाव में नया विवाद खड़ा कर रही सरकार, पार्टी को कमजोर करने की साजिश होगी नाकाम

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को कमजोर करने की सभी साजिशें नाकाम की जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में पुलिस के दुरुपयोग से लोगों की नजरें हटाने के लिए नया विवाद खड़ा कर रही है। राजा वडिंग ने कहा कि, जब AAP पुलिस के कथित दुरुपयोग को लेकर घिरी हुई थी और उसके पास कोई जवाब नहीं था, तब अचानक ऐसे “सनसनीखेज लेकिन बेबुनियाद” दावे सामने आए, जिनका मकसद जनता का ध्यान भटकाना है। चंडीगढ़ में जारी बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा और AAP दोनों ही ध्यान भटकाने के लिए अपने पुराने और भविष्य के नेताओं का सहारा लेते हैं। पंजाब को स्थिर विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है इससे पूर्व मुक्तसर में सभा के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि AAP सरकार पंजाब को हर मोर्चे पर विफल कर चुकी है। राज्य को स्थिर और विश्वसनीय विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है। जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के प्रचार के दौरान वडिंग ने कहा कि कांग्रेस को जमीनी कार्यकर्ता चला रहे हैं, जो रोजाना AAP सरकार के दबाव और धमकियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ चुनाव आते ही सक्रिय होते हैं और अब वे विरोधियों की भाषा बोलने लगे हैं। कहीं और से लिखकर दिए जा रहे बयान राजा वडिंग ने आरोप लगाया कि हाल के विवादित बयान “कहीं और से स्क्रिप्ट” किए हुए लगते हैं, जिनका उद्देश्य AAP सरकार के पुलिस और कानून के खुले दुरुपयोग से ध्यान हटाना है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *