फरीदकोट में सब्जी कारोबारी से 2.15 लाख की लूट:नकली पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाश, कार रुकवाई, तलाशी के बहाने रुपए छीनकर भागे

फरीदकोट के गांव कोहारवाला में खुद को पुलिस कर्मचारी बताने वाले कार सवार 4 युवकों द्वारा सब्जी कारोबारी से 2.15 लाख लूट को वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने कार सवार कारोबारी को घेरकर नशा होने की आशंका जताते हुए कार की तलाशी ली और बाद में उसे डरा धमका कर नकदी छीन कर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही थाना सदर कोटकपूरा पुलिस समेत जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने थाना सदर कोटकपूरा में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। बैंक से निकाले थे 2.15 लाख रुपए जानकारी के अनुसार, गांव कोहरवाला निवासी कारोबारी कुलवंत सिंह ने मंगलवार को ही गांव हरीनो स्थित एचडीएफसी बैंक से 2.15 लाख रुपए निकाले थे, जिसका सब्जी किसानों को भुगतान करना था। जैसे ही वह अपनी कार में सवार गांव से वाडा दराका की ओर जाने वाले रास्ते पर पहुंचा, एक अन्य कार में सवार चार युवक आए और उसकी कार को जबरन रुकवाया। आरोपियों की कार पर लगा था पंजाब पुलिस का स्टिकर आरोपियों की की कार पर पंजाब पुलिस के स्टिकर लगा हुआ था। लुटेरों ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताते हुए सब्जी कारोबारी कुलवंत सिंह की कार में नशा होने की बात कही और तलाशी के दौरान नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित कुलवंत सिंह ने आरोपियों की कार का पीछा भी किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही डीएसपी कोटकपूरा संजीव कुमार व थाना सदर कोटकपूरा के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरांदित्ता सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच का कार्य शुरू किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *