समय से पहले बाड़मेर कलेक्ट्रेट गेट पर लगाए लॉक:किसानों ने दी घेराव करने की चेतावनी, प्रशासन और पुलिस अलर्ट

बाड़मेर कलेक्ट्रेट मंगलवार को तय समय से पहले ही बंद कर दिया गया। आमतौर पर जिला कलेक्ट्रेट रात को 7 से 8 बजे बंद होता है। लेकिन मंगलवार की शाम को करीब साढ़े 5 बजे ही अचानक गेट के ताले लगा दिए गए। इसके बाद कर्मचारी वहां से स्पीड में निकलते नजर आए। दरअसल, विभिन्न मांगों को लेकर गुड़ामालानी से किसान 200 ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले हुए है। मांग पूरी न होने पर किसानों ने धरने प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। फसल मुआवजे समेत कई मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासन ने रैली को रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल धोरीमन्ना में एडीएम और एसडीएम किसानों से सुलह वार्ता कर रहे है। उनके साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद है। किसानों का कहना है कि वे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और मांगे मनवाएंगे। हालांकि किसानों की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अलर्ट मोड पर है। मामले में जिला कलेक्टर टीना डाबी का कहना है- मैं राजस्थान चुनाव आयोग के सीईओ नवीन महाजन की मीटिंग में जोधपुर आई हूं। शायद अधिकारी थोड़ा जल्दी निकल गए होंगे। इस बारे में पता करवाती हूं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *