कचहरी रोड स्थित सिटी बस स्टॉप के साथ लगती दीवार 5 दिन से टूटी हुई है। जिसका मलबा बस स्टॉप पर गिरा हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि 5 दिन पहले एक गाड़ी वाला रात के समय बैक करते हुए दीवार को तोड़ गया। वहीं टूटी दीवार को निगम की ओर से अभी तक नहीं उठाया गया है। जबकि इस स्टॉप पर यात्री बस और ऑटो रिक्शा का इंतजार करते हैं। बावजूद इसके यह व्यस्त चौक है और मुख्य कचहरी चौक है। लेकिन फिर भी नगर निगम इस व्यस्त इलाके पर इस समस्या का हल नहीं कर रहा है। दुकानदारों ने मांग की है कि इस समस्या का हल जल्द किया जाए और जहां से मलबा हटाया जाए।


