अलवर| मुंडावर कस्बे में पुलिस थाने के सामने एक गुंडे ने मुस्कान नाम की बालिका की हत्या को लेकर खटीक समाज के लोगों ने जेल चौराहे खटीक छात्रावास से अंबेडकर सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला। इसके साथ ही सरकार से हत्यारे को फांसी दिलाने तथा केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की। इस दौरान मार्च में श्री खटीक छात्रावास के अध्यक्ष किशोरी लाल चौहान, पूर्व संरक्षक गोपाल दास, सीताराम किराड, लखपतराम, सपना सोलंकी, छात्रावास के स्टूडेंट्स आदि मौजूद रहे।


