अलवर| कॉमर्स कॉलेज में मंगलवार को भारत स्काउट्स और गाइड का ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। कॉलेज प्रिंसीपल प्रो. सत्यभान यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज में रेंजर व रोवर इकाइयों के माध्यम से स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों से जोड़ना रहा। स्काउट्स और गाइडिंग से जुड़कर युवाओं को नेतृत्व, साहस, सेवा भावना व राष्ट्र निर्माण के मर्म को समझने में मदद मिलती है। मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स और गाइड की सीओ विजयलक्ष्मी रोहिल्ला ने विद्यार्थियों को स्काउट्स और गाइडिंग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों और रेंजर-रोवर द्वारा प्राप्त होने वाली राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन भागीरथ मीना ने और धन्यवाद ज्ञापित श्वेता भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर डॉ. अजय तंवर, ज्योति यादव, सुनीता गोपालिया और नमोनारायण मीना मौजूद रहे।


