बेखौफ बदमाश:सारस चौकी से महज 50 मीटर और मथुरा गेट थाने से 700 मीटर दूर हुई वारदात, गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाश

मथुरा गेट थाना क्षेत्र में पुलिस से बेखौफ होकर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला सोमवार रात सारस चौराहा स्थित मामा फ्रैंकी होटल पर हुआ जहां रंगदारी वसूलने की नीयत से बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक शैलेष नारंग पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना में नारंग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर की रात करीब 10 बजे सफेद रंग की महिंद्रा थार और मारुति ब्रेज़ा से पहुंचे 5-6 हथियारबंद बदमाश रेस्टोरेंट में घुस गए। आरोपियों में अजीत जाटौली, सचिन और मोहित शामिल बताए गए हैं। बदमाशों ने पहले मैनेजर राजेश से रंगदारी की मांग की और शराब पीने से रोकने पर गाली-गलौज व धमकी दी। देर रात वे हथियारों के साथ लौटे और शैलेष नारंग को घसीटकर बाहर ले जाकर 50 से अधिक वार किए, जिससे उनके नाक, मुंह व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने नारंग की जेब से 8,000 रुपये भी लूटे और धमकी दी कि पुलिस कार्रवाई करने पर और भी बुरा अंजाम होगा। मौके पर मौजूद गोवर्धन, राकेश और पिंटू गोला ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी धमकाया। घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। प्रार्थी नीलेश नारंग ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 50-70 की दूरी पर पुलिस चौकी, वारदात के बाद 15-20 मिनट बाद पहुंची पुलिस फेमिली रेस्टोरेंट पर बदमाशों का हमला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर गया। सारस पुलिस चौकी से महज 50-70 मीटर, आईजी ऑफिस और संभागीय आयुक्त कार्यालय से नजदीक होने तथा मथुरा गेट थाना से महज 700 मीटर दूर इस वारदात ने पुलिस की तत्परता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। घटना के दौरान पुलिस को कॉल किया गया, लेकिन मौके पर पहुंचने में 15-20 मिनट की देरी हुई। तब तक घायल रेस्टोरेंट संचालक शैलेष नारंग को अस्पताल ले जाया जा चुका था। इतने सुरक्षा घेरे के बीच भी बदमाशों का बेखौफ हमला शहरवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। शराब पीने से मना करने पर एक घंटा बाद अपने साथियों के साथ आए बदमाश रात करीब 9 बजे तीनों आरोपी रेस्टोरेंट पहुंचे और शराब की बोतल खोलकर पीने लगे। संचालक शैलेष नारंग ने उन्हें रोकते हुए साफ कहा कि यह फैमिली रेस्टोरेंट है और यहां शराब पीने का लाइसेंस नहीं है। इस पर बदमाश वहां से चले गए। लेकिन करीब एक घंटे बाद दो गाड़ियों में सवार होकर फिर लौटे। एक गाड़ी में कुछ लोग बाहर ही बैठे रहे, जबकि दूसरी गाड़ी से उतरे तीनों बदमाश सीधे अंदर घुसे और संचालक पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान शैलेष नारंग को गंभीर चोटें आईं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *