अमेरिका की केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। गवर्नर कार्यालय के मुताबिक एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने कहा कि वे कैंपस में हुई घटना पर कार्रवाई कर रहे हैं। गवर्नर एंडी बेशियर ने X पर लिखा कि पुलिस मौके पर है और जैसे ही नई जानकारी मिलेगी, शेयर की जाएगी। उन्होंने प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की।


