महावीर नगर थाना पुलिस ने चाकू की नोंक पर ठेलेवालों से अवैध वसूली और लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम के निर्देशन में एक विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान देवा उर्फ दयाराम गुर्जर और सोनू मेहरा के रूप में हुई है, जो दोनों संतोषी नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। कई महीनों से 100 से 200 रुपए रोजाना रंगदारी वसूल रहे सिटी एसपी ने बताया कि फरियादी जितेन्द्र कुशवाह ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि संतोषी नगर चौराहे पर ठेला लगाने वाले रामू और मंजीतपाल से ये दोनों आरोपी पिछले कई महीनों से 100 से 200 रुपए रोजाना रंगदारी वसूल रहे थे। जब 8 दिसंबर की शाम ठेलेवालों ने पैसे देने से मना किया, तो दोनों ने चाकू निकालकर गल्ले से करीब पांच हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए। विरोध करने पर ठेले पलट दिए और सोशल मीडिया पर चाकू लहराते हुए वीडियो डालकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की। रावतभाटा रोड पर छिपे बदमाश पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और रावतभाटा रोड पर छिपे बदमाश देवा गुर्जर को पीछा कर गिरफ्तार किया। उसके साथी सोनू मेहरा को भी कुछ देर बाद दबोच लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में ठेलेवालों से रंगदारी वसूलने और इलाके में डर का माहौल बनाने की बात कबूल की है। पुलिस अब लूटी गई नकदी और मोबाइल की बरामदगी के लिए दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी।


