आयोजक और तीन अफसरों-कर्मचारियों को नोटिस:झूठ बोलकर आयोजक देर रात तक राजबाड़ा में पार्टी करते रहे, अफसर घर जाकर सो गए

रूपेश शर्मा की रिपोर्ट राजबाड़ा में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर हुई दावत के मामले में पुरातत्व विभाग दूसरे दिन हरकत में आया। विभाग ने मंगलवार को आयोजक अभिषेक लालवानी, राजबाड़ा प्रभारी पुष्पेंद्र रोकड़े, डीपी पांडेय व फोटोग्राफर अनिल जोशी को नोटिस जारी किए हैं। उधर, डीबी स्टार की पड़ताल में सामने आया कि आयोजक सुबह से राजबाड़ा के स्टाफ से झूठ बोलते रहे। टेबल-कुर्सियां लगने लगीं तो स्टाफ ने आपत्ति ली। तब आयोजकों ने कहा कि वे यहां खाना नहीं खाएंगे, ओपन स्पेस में केवल डांस और पपेट शो होगा। अधिकारी भी आयोजकों की बात मानकर तसल्ली करते रहे, जबकि उनके सामने ही सुबह से खाने की तैयारी चल रही थी। अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि वे देखते कि कार्यक्रम तय शर्तों के साथ हो रहा है या नहीं। लेकिन सभी रात करीब 8 बजे घर चले गए। बड़ा सवाल: अफसरों ने रोका क्यों नहीं? पुरातत्व विभाग के सब इंजीनियर और राजबाड़ा के प्रभारी पुष्पेंद्र रोकड़े ने डीबी स्टार को बताया कि भोपाल से अनुमति मिलने के बाद आयोजकों ने कार्यक्रम किया। सुबह जब सिलेंडर और भट्टी यहां लाई गई तो उन्होंने आपत्ति ली। आयोजकों से कहा कि यहां खाना बनाना और खिलाना प्रतिबंधित है। आयोजकों की ओर से अनुरोध जैन और अभिषेक लालवानी ने कहा कि टेबल के आसपास डांस वगैरह होगा। रोकड़े के अनुसार, रात में भी खाने की तैयारी देखी तो आपत्ति ली। सवाल यह है कि उन्होंने रोका क्यों नहीं? सिर्फ दो गार्ड के भरोसे छोड़ गए राजबाड़ा
राजबाड़ा में विभाग के 10 अधिकारी-कर्मचारी हैं। इसके अलावा आउटसोर्सिंग पर छह गार्ड हैं। बकौल रोकड़े, वे रात करीब आठ बजे तक राजबाड़ा में ही थे। बाद में घर चले गए। इसके बाद वहां केवल 2 गार्ड रह गए। इसके बाद ही खाना शुरू हुआ। डीबी स्टार ने कार्यक्रम की अनुमति लेने वाले अभिषेक लालवानी और जैन सोशल ग्रुप के अनुरोध जैन को कई कॉल व मैसेज किए, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। कैटरर्स ने बताया कि वे खाना बनवाकर राजबाड़ा ले गए थे। आपत्ति आने पर गैस की जगह रोटियों को इलेक्ट्रिक सिगड़ी पर गर्म किया था। आवेदक को नोटिस दिया
आयोजक, राजबाड़ा प्रभारी पुष्पेंद्र रोकड़े, व दो अन्य को नोटिस दिया है। – डॉ. मनीषा शर्मा, प्रभारी उप संचालक पुरातत्व अब तक आदेश नहीं मिला आयोजकों पर पेनल्टी या अन्य तरह की कार्रवाई भी भोपाल से आदेश मिलने पर होगी। – पुष्पेंद्र रोकड़े, राजबाड़ा प्रभारी​​​​​​​ एसडीएम को जांच सौंपी है​​​​​​​
मैंने एसडीएम को पूरे मामले की जांच के लिए कहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। – शिवम वर्मा, कलेक्टर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *