अब 24 ट्रेनें नहीं आएंगी अजमेर रेलवे स्टेशन:गुलाबबाड़ी फाटक पर आरयूबी निर्माण के चलते बदलाव, बाईपास होते हुए दौराई-मदार से गुजरेंगी

अजमेर के गुलाबबाड़ी रेल फाटक पर चल रहे आरयूबी निर्माण के कारण 12 दिसंबर को 24 ट्रेनें अजमेर जंक्शन के मुख्य स्टेशन पर नहीं आएंगी। ये बाईपास ट्रैक से गुजरकर सैटेलाइट स्टेशन मदार या दौराई स्टेशन पर ठहराव करेंगी। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मदार-आदर्शनगर बाईपास लाइन पर रहेगा ट्रेनों का मूवमेंट उदयपुर-जयपुर 12 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होकर सुबह 10:50 बजे आदर्श नगर पहुंचेगी तथा बाईपास से गुजरकर 11:20 बजे मदार ठहराव करेगी। उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उदयपुर से रवाना होकर 11:50 बजे आदर्श नगर पहुंचेगी तथा बाईपास से गुजरकर 12:20 बजे मदार पहुंचेगी। अजमेर-जम्मूतवी हटूंडी से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी तथा आदर्श नगर व मदार होते हुए आगे जाएगी। अजमेर-आगरा फोर्ट अजमेर के स्थान पर नसीराबाद से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी। उदयपुर सिटी-मदार उदयपुर से रवाना होकर आदर्श नगर होते हुए शाम 7:15 बजे मदार पहुंचेगी। जयपुर-उदयपुर मदार जंक्शन पर पर सुबह 7:55 बजे रवाना होकर आदर्श नगर पहुंचेगी, यहां से 8:30 बजे रवाना होगी। जम्मूतवी-अजमेर जो 11 दिसंबर को जम्मू से रवाना होगी वह हटूंडी स्टेशन तक जाएगी। आगरा फोर्ट अजमेर अजमेर की बजाय नसीराबाद तक संचालित होगी। जयपुर-उदयपुर रेल सेवा अजमेर स्टेशन से बाईपास से गुजरेगी। जयपुर-हैदराबाद, मदार-दौराई बाईपास ट्रैक पर ट्रेन यातायात मारवाड़ जंक्शन अजमेर ट्रेन 12 दिसंबर को दौराई स्टेशन से चलेगी। अजमेर-एर्नाकुलम अजमेर से सुबह 10 की बजाय 10:20 बजे मदार से चलेगी। पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 11 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना होकर दौराई, मदार से गुजरेगी। अजमेर-सियालदह 12 को अजमेर की बजाय दौराई स्टेशन से 12:15 बजे रवाना होगी। अजमेर-जबलपुर 12 को अजमेर की बजाय दौराई से दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी। बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर को अजमेर के बजाए मदार होते हुए आगे जाएंगी। अजमेर-चंडीगढ़ 12 को अजमेर की बजाय दौराई स्टेशन से शाम 5:20 बजे रवाना होगी। गांधीनगर कैपिटल दौलतपुर चौक 12 को दौराई-मदार से गुजरेगी। अमृतसर-अजमेर 11 को अमृतसर से प्रस्थान अजमेर की बजाय मदार तक ही संचालित होगी। श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस बांद्रा से प्रस्थान मदार-दौराई पहुंचेगी। शनिवार से बंद कर दिया था फाटक अजमेर में गुलाबबाड़ी रेल फाटक (एलसी-44) को शनिवार से स्थायी रूप से बंद कर दिया गया। ओवर ब्रिज और अंडरपास निर्माण के कारण ऐसा फैसला लिया गया। इसके लिए यहां का ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है। अंडरपास का अप्रैल तक होगा काम पूरा दो दिन प्रभावित रहेगा ट्रेफिक यहां पर आरयूबी निर्माण के लिए रेलवे की ओर से ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण 11 व 12 दिसंबर को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 11 दिसंबर को 9 बजे से 11 बजे तक तथा 12 दिसंबर को 7.15 बजे से 19.15 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रद्द गाड़ियां -(प्रारम्भिक स्टेशन से) आंशिक रूप से रद्द गाड़ियां प्रारंभिक स्टेशन व टर्मिनेटिंग स्टेशन प्रभावित गाड़ियां रीशेड्यूल ट्रेन- मार्ग परिवर्तित ट्रेन यातायात डायवर्जन की ये रहेगी व्यवस्था

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *