बुर्का पहनकर आए बदमाशों ने 2 मिनट में ATM उखाड़ा:मुरादाबाद में 2 मिनट में मशीन ले गए, 2 का एनकाउंटर; VIDEO

मुरादाबाद में बुर्का पहनकर आए 2 बदमाशों ने 2 मिनट में ATM मशीन उखाड़ ले गए। मशीन में करीब 8 लाख कैश था। यह घटना 24 नवंबर रात की है। मंगलवार को वारदात का वीडियो तब सामने आया, जब पुलिस ने 5 बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों के पैर पर गोली मारी है। पुलिस ने बताया, बदमाशों ने कैश निकालने के बाद ATM को 42 किमी दूर अमरोहा के रजबपुर में फेंक दिया था। पकड़े गए बदमाशों में एक रिटायर्ड फौजी भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपए, वारदात में इस्तेमाल कार, तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि गैंग के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। 2 तस्वीरें देखिए… अब जानिए पूरा मामला…. रात भर घूमते रहे बदमाश
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में लोकोशेड पुल के पास 24 नवंबर की देर रात करीब तीन बजे बदमाशों ने ATM को उखाड़ लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहने हुए दो बदमाश एटीएम के अंदर घुसते हैं। पीले पट्टे से एटीएम को बांधते हैं। पट्टे के एक सिरे को बाहर खड़ी गाड़ी से बांधते हैं। इससे बाद गाड़ी से उसे खींचते हैं। गाड़ी से खींचने पर एटीएम उखड़ जाता है। फिर एटीएम को खींचकर बाहर ले जाते हैं और गाड़ी में डालते हैं। इसके बाद दिल्ली रोड की तरफ भाग गए। दूसरे दिन सुबह दस बजे मैनेजर मिंटू कुमार ने बैंक पहुंचे तो वारदात की जानकारी हुई। पुलिस के मुताबिक, एटीएम उखाड़ने वाला गिरोह कार से शहर में घूमता रहा और कई एटीएम देखे। गलशहीद क्षेत्र में गांधी नगर स्थित एटीएम को भी उखाड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद बदमाशों ने अपनी कार गलशहीद से सिविल लाइंस क्षेत्र में घूमा दी। बिना गार्ड वाले पीएनबी के एटीएम पर पहुंच गए। यहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। एटीएम मशीन में 8 लाख रुपए थे बैंक मैनेजर मिंटू कुमार ने बताया, पंजाब नेशनल बैंक की लोकोशेड आईसीडी शाखा का एटीएम दिल्ली हाईवे किनारे है। एटीएम में आठ लाख रुपए डाले गए थे। रोज की तरह वह बैंक पहुंचे और उन्होंने एटीएम बूथ में जाकर देखा तो एटीएम गायब था। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पता चला कि चेहरे पर नकाब लगाए बदमाश आए। बदमाशों ने पहले एटीएम के तीनों कैमरे पर स्प्रे किया। इसके बाद कैमरे कुछ भी रिकाॅर्ड नहीं कर पाए। इसी बीच बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए। बैंक मैनेजर ने बताया कि चेक करने पर पता चला है कि जिस समय एटीएम मशीन को उखाड़ा गया, तब उसमें 8 लाख रुपए थे। मशीन की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ———————– ये खबर भी पढ़ें मीनाक्षी से इश्क था, अकेले बर्थडे मनाया तो इंस्पेक्टर टूटा:जालौन थाने में कहा- रुको वरना गोली मार लूंगा, तैश में सिपाही बोली- मार लो जालौन के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (46) की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। इस बीच इंस्पेक्टर की मौत से पहले महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा से झगड़े की बात सामने आई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *