उदयपुर में क्रिसमस और न्यू ईयर के वेलकम को लेकर होटल्स में तैयारियां जारी है। इसी बीच न्यू ईयर को लेकर होटल्स, होम स्टे और रिसोर्ट्स में 80 फीसदी से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक टूरिज्म बूम के चलते उदयपुर के अधिकांश प्रीमियम होटल्स में 90 फीसदी से ज्यादा बुकिंग कम्पलीट है। इससे होटल इंडस्ट्री में उत्साह है। साल के लास्ट दिनों में विदेशी मेहमानों की भी अच्छी संख्या में आने की उम्मीद है। होटल्स व्यवसायियों का दावा हैं दिसम्बर में गोवा के बाद उदयपुर में ही सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। उदयपुर में 900 से ज्यादा होटल्स-रिसोर्ट है, जबकि 550 से ज्यादा होम स्टे, गेस्ट हाउस और विला है। न्यू ईयर वीकेंड (29 दिसंबर से 1 जनवरी) के लिए बड़े होटल्स- रिसॉर्ट में एक रूम का किराया 3 से 4 गुना तक बढ़ गया है। हालांकि इसमें गाला डिनर भी शामिल है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी तक पैकेज और होटल्स की रेट बढ़ी है। न्यू ईयर पर होटल्स एवं रिसॉर्ट्स में सेलिब्रेशन के स्पेशल प्रोग्राम होंगे। इसमें डीजे पार्टी, कल्चरल प्रोग्राम, थीम नाइट्स, लाइव म्यूजिक शामिल है। 31 दिसंबर की नाइट को खास बनाने के लिए होटल इंडस्ट्री लंबे समय से इसकी तैयारियां कर रही है। सामान्य दिनों में इन्हीं होटल्स में रूम का किराया 5 से 10 हजार रुपए तक रहता है, जो न्यू ईयर पर 25 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है। जबकि 5 स्टार होटल्स में यह किराया 60 हजार से एक लाख रूपए तक है। उदयपुर में पर्यटकों की आवाजाही के लिहाज से दिसंबर का अंतिम सप्ताह पर्यटन के लिहाज से सबसे अहम माना जाता है। 21 दिसम्बर से शहर में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी। इस दौरान देशी- पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी शहर पहुंचेंगे। इस बार लोग अपने फैमिली और फ्रेंड्स ग्रुप्स के साथ बडे़ विला को भी खूब पसंद कर रहे हैं। इन दिनों में झील के किनारे वाले होटल्स की बुकिंग सबसे ज्यादा होती है। जहां रूटीन डेज के मुकाबले 8 से 10 गुना तक महंगे रूम बुक हो जाते हैं। सभी तरह की होटल्स की रेट अलग-अलग हैं। प्रमुख रिसॉर्ट, हेरिटेज, और लेक-साइड होटल 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बुक हो चुके हैं। वे होटल जो फिलहाल खाली हैं, वहाँ भी 20 से 40 हजार रुपए तक की बुकिंग मिल रही है। 31 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए कई गुप्स, स्पेशल कॉर्पोरेट और इंटरनेशनल गेस्ट ने 1 से 3 दिसंबर तक होटलों को बुक कराया है। इवेंट ऑर्गेनाइजर भरत सिंह राठौड़ ने बताया- न्यू ईयर पर उदयपुर में 300 से ज्यादा इवेंट होने हैं। इसको लेकर सभी होटल्स में तैयारियां की गई है। विदेशियों के लिए मेवाड़ी परंपराओं का भी थीम शामिल किया गया है, ताकि वे यहां से कुछ नया फील कर पाए। होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में पर्यटन सीजन के दौरान होटल इंडस्ट्री ऑफर भी लेकर आती है। इस बार भी कई होटल्स की तरफ से पैकेज जारी किए गए हैं। पर्यटन से जुड़े लोगों के अनुसार इस बार भी पर्यटन तेजी पर रहेगा। इस बार सभी होटल्स में 80 से 90 फीसदी की बुकिंग हुई है। टूरिस्ट की भीड़ के पीछे शिल्पग्राम महोत्सव भी बड़ा कारण है। रोजाना हर होटल्स में आधा दर्जन से कॉल आ रहे हैं। ज्यादातर महाराष्ट, गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, एमपी और राजस्थान से टूरिस्ट इंक्वायरी आ रही है। ट्रैफिक नियंत्रण रहेगा चैलेंज
पीक सीजन में शहर के पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। फतहसागर, पिछोला, गुलाब बाग सहित कई स्थानों पर पार्किंग की समस्या रहती है। पर्यटन सीजन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनवरी के पहले सप्ताह में एक और रॉयल वेडिंग
उदयपुर में जनवरी के पहले सप्ताह में एक रॉयल वेडिंग होने जा रही है। फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की उदयपुर में वेडिंग होगी। नुपूर भी कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी है। फरवरी में रश्मिका मंदकाना और विजय देवगोंडा की शादी की भी चर्चा है।


