एसआईआर पर नजर रखेंगे कांग्रेस के प्रभारी-सह प्रभारी:उदयपुर देहात अध्यक्ष ने दी जिम्मेदारियां, आखिरी समय मिसिंग वोटों पर रहेगी नजर

विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर सवाल खड़े कर रही कांग्रेस अब अंतिम दिनों में मिसिंग नामों को लेकर नजर रखेगी। इसके लिए उदयपुर देहात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने विधानसभा वार प्रभारी और सह प्रभारी लगाए है। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने के लिए विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति की है। इनमें वल्लभनगर विधानसभा में अर्जुन लाल मेनारिया प्रभारी एवं सौरभ शर्मा सह प्रभारी, मावली विधानसभा में जमनालाल शर्मा और ललित गुर्जर, खेरवाड़ा में अमर सिंह झाला और नारायण लाल मीणा, झाडोल विधानसभा में महेश त्रिपाठी तथा शिव लाल गुर्जर और विधानसभा में रामलाल गायरी प्रभारी एवं नवल सिंह चुंडावत को सह प्रभारी बनाया गया है। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान अब अंतिम चरण में है। 11 दिसंबर आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि है। ऐसे मतदाता जिनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। ये ऐसे मतदाता हैं जिन्हें बीएलओ ही नहीं, सरपंच से लेकर राजनीतिक दल भी तलाश रहे हैं। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ज्यादातर का पता नहीं चल पाया है। ऐसे मिसिंग मतदाताओं पर पूरी ताकत लगाने के साथ ही इस प्रक्रिया पर ये प्रभारी और सह प्रभारी नजर रखेंगे। वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली का ​भी जिम्मा
अध्यक्ष मीणा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की अधिकतम एवं प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भी फील्ड में काम करने और समन्वय बनाने का इन प्रभारियों और सह प्रभारियों को जिम्मा दिया है। 25 लाख लोगों के नाम काटने की तैयारी का आरोप लगाया
पिछले दिनों उदयपुर में रघुवीर सिंह मीणा ने जब कार्यभार संभाला तब कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसआईआर को लेकर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाए थे। मीणा ने कहा कि एसआईआर को लेकर हमें काम करना है। भाजपा नाम काटना चाहती है खासकर ग्रामीण, किसान मतदाता पर हमें फोकस करना है और उनका एसआईआर कराना है।
तब उन्होंने कहा था कि हमारी डयूटी बनती है कि आप राहुल गांधी बनकर घर-घर जाकर इस पर काम करें और कम समय में इसे पूरा कराए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में 25 लाख लोगों के नाम काटने की तैयारी है, हमें मेहनत करनी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *