नगरपालिका से गायब हुई फाइलें 18 माह बाद फिर मिली:रात को ऑपरेटर के घर के बाहर मिला बंडल; सफाईकर्मी पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

दौसा जिले के महवा नगर पालिका कार्यालय से करीब डेढ़ साल पहले चोरी हुई 108 फाइलों के बंडल नगरपालिका के ही ऑपरेटर यतेश कुमार के घर के सामने रास्ते में पडे मिले। आरोप है कि नगर पालिका से फाइलों को गायब करने वाले रविन्द्र सैनी ही फाइलों को पटककर फरार हो गया। इसका पता चलने पर सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच फाइलों को जब्त कर लिया। इस सम्बंध में फायरमैन आशीष गुर्जर ने आरोपी रविन्द्र के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआइआर में बताया कि रात करीब 9.15 बजे नगर पालिका के कम्प्यूटर आपरेटर यतेश रावत द्वारा कॉल कर बताया कि रविन्द्र सैनी निवासी अमोलक नगर के द्वारा उसके घर के बाहर एक बैग पटक कर गया है, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। थाने के एसआई विजयराज की मौजूदगी में कट्टे को खोला गया। जिसमें नगरपालिका की फाइलें मिली, जो पिछले दिनों रहस्य तरीके से चोरी हो गई थी। उक्त फाइलें रविन्द्र सैनी के पास कहां से आई इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। 150 फाइलें हुई थी चोरी बताया जा रहा है कि आपरेटर के घर से बाहर डाले गए बंडल में करीब 108 फाइलें मिली हैं, जो महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित हैं। नगर पालिका फाइलों के संबंध में पुलिस थाने में पूर्व में मामला भी दर्ज करवा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि करीब डेढ़ सौ फाइलें पालिका कार्यालय से चोरी हुई थी। ऐसे में पुलिस जांच में फाइलों के गायब होने को लेकर मिलीभगत की परतें खुल सकती हैं। फुटेज जुटाए, जांच में जुटी पुलिस मामले को लेकर महवा थाना इंचार्ज राजेन्द्र ने बताया कि ऑपरेटर के घर के सामने फाइलों का बंडल पडा मिलने के मामले में फायरमैन आशीष गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया है। आरोपी रविंद्र सैनी नगर पालिका में सफाई कर्मी के पद पर कुछ वर्ष पूर्व कार्य कर चुका है। घटना के कुछ सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी पुलिस ने मौके से लिए हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *