विदिशा जिले में कड़ाके की ठंड का असर लगातार जारी है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस जबकि रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अगले तीन दिनों तक उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर बनी रहने का अनुमान है। ठंड के कारण लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। धूप निकलने पर लोग ठंड से बचने के लिए धूप का सहारा लेते दिखे। शाम होते ही रिहायशी इलाकों और चौक-चौराहों पर अलाव जलाए गए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में वृद्धि हुई है। सुबह के समय पौधों पर ओस की बूंदें जमने लगी हैं, जो ठंड के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती हैं। जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ बढ़ा रहे ठंड मौसम विभाग के अनुसार, इस बार ठंड का असर जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने से अधिक है। यह जमीन से लगभग 12 किलोमीटर ऊंचाई पर चलने वाली तेज हवा है, जिसकी गति करीब 222 किलोमीटर प्रति घंटा है। जेट स्ट्रीम के सक्रिय होने से पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं और उत्तर भारत की ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंच रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के सक्रिय होने और जेट स्ट्रीम के प्रभाव से ठंड का असर दोगुना हो जाता है। इसी कारण विदिशा सहित पूरे प्रदेश में फिलहाल तेज सर्दी का दौर जारी रहेगा।


