जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में देर शाम एग्रीको ट्रैफिक सिग्नल के पास स्थित एक गैराज में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही कार से उठती लपटें दिखीं, कुछ ही सेकेंड में आग ने तेज रूप ले लिया और पास खड़ी ऑटो भी उसकी चपेट में आ गई। दोनों वाहनों में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा गैराज धुएं और लपटों से भर गया। दुकानदार और आसपास मौजूद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद एक के बाद एक कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू में किया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका दमकल विभाग की शुरुआती जांच में अनुमान लगाया गया है कि गैराज के अंदर खड़ी कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़की। आग तेज होने के कारण उसके बगल में खड़ी ऑटो भी इसकी जद में आ गई। दोनों वाहनों में लगी आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कार और ऑटो पूरी तरह जलकर राख के ढेर में बदल गए। गैराज के अंदर रखे उपकरण, टायर और छोटा-मोटा सामान भी नुकसान की चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने बताया कि आग की ऊंची लपटें सड़क तक पहुंच गई थीं, जिससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। लोग दूर से ही खड़े होकर घटनाक्रम देखते रहे, जबकि दमकल टीम आग बुझाने में जुटी रही। हालांकि, गनीमत रही कि इस पूरी घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। गैराज संचालक और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ घटना की खबर मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने गैराज संचालक, कर्मचारियों और आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आग लगने के वास्तविक कारण का पता चल सके। थानेदार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने गैराज के अंदर मौजूद वायरिंग, पावर सप्लाई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद आग लगने की वजह स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।


