रायपुर में हुए भारत और साउथ अफ्रिका के मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले में दुर्ग पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इस प्रकरण में कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलगांव थाना क्षेत्र में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के प्रकरण में पुलिस ने पवन तम्बूले (26) को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस केस में मुख्य आरोपी टीकम बंजारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले चार मोबाइल जब्त दोनों ही आरोपियों से अब तक पुलिस ने चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इस मोबाइल का उपयोग आरोपी ऑनलाइन सट्टा संचालन में कर रहे थे। मामला 3 दिसंबर 2025 का है। रायपुर में चल रहे भारत और साउथ अफ्रिका के बीच वन-डे मैच में पुलगांव चौक के पास रहने वाला टीकम बंजारे अपने मोबाइल से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेल रहा था। पुलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर टीकम (28) को गिरफ्तार किया था। मोबाइल जांच में मिले साक्ष्य टीकम के मोबाइल की जांच में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के स्पष्ट साक्ष्य मिले। पूछताछ में टीकम ने स्वीकार किया कि वह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था। उसने यह भी बताया कि उसके दोस्त पवन तम्बूले ने उसे आईपी और पासवर्ड बनाकर दिया था, जिसके जरिए वह सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने मौके से टीकम के कब्जे से दो मोबाइल फोन जप्त किए और उसे गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया। फरारी काट रहा था पवन घटना के बाद से पवन तम्बूले फरार था। पुलिस टीम ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी और अंततः उसे शंकर नगर मुक्तिधाम के पास से गिरफ्तार कर लिया। पवन के पास से भी दो मोबाइल जब्त किए गए। पूछताछ में पवन ने यह स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए टीकम को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया था। पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले की आगे विवेचना जारी है। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन सट्टा के इस नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है।


