मंडी में कांग्रेस सरकार का कल शक्ति प्रदर्शन:20 हजार भीड़ का दावा; पूरे शहर में योजनाओं-उपलब्धियों के पोस्टर-बैनर लगाए, ट्रैफिक प्लान बदला

हिमाचल की कांग्रेस सरकार अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में कल (गुरुवार को) ‘जन संकल्प सम्मेलन’ करने जा रही है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले में हो रही यह रैली राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके लिए, पड्डल मैदान में 15 से 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कांग्रेस इस आयोजन को राजनीतिक ऊर्जा जुटाने के बड़े मंच के रूप में देख रही है, क्योंकि मंडी जिला में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकारी हार हुई है। जिले की 10 में से 9 सीटें कांग्रेस हार गई थी। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व को उम्मीद है कि यह सम्मेलन न केवल संगठन में उत्साह भरेगा, बल्कि जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों और आने वाले दो वर्षों के विजन को प्रभावी रूप से पेश करेगा। मंडी शहर कांग्रेस व सरकार के झंडों-बैनरों से सजा मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन के लिए बड़ा मंच लगा दिया गया है। पूरे शहर में प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों से जुड़े पोस्टर-बैनर लगाए गए है। राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह कई दिनों से मंडी में डटे हुए हैं। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल आज मंडी पहुंचकर जन संकल्प कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार भी बीती शाम को ही मंडी पहुंच गए हैं। ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव, सुबह 7 से शाम 6:30 बजे तक भारी वाहन प्रतिबंधित रैली के मद्देनजर मंडी शहर में ट्रैफिक प्लान में बड़े बदलाव किए गए हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में कई रूट अस्थाई रूप से बदले गए हैं। बसों के लिए पड्डल मैदान ही ड्रॉपिंग पॉइंट मंडी और प्रदेशभर से आने वाली बसों के लिए पड्डल मैदान को एकमात्र ड्रॉपिंग प्वाइंट बनाया गया है। सवारियों को उतारने के बाद बसें बिंद्रावणी होते हुए मलौरी टनल तक जाएंगी, जहां फोरलेन पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने आग्रह किया है कि लोग निर्धारित मार्गों का पालन करें ताकि व्यवस्था सुचारु बनी रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *