करौली के मासलपुर थाना क्षेत्र स्थित लीलाड़िया का पुरा गांव में मंगलवार शाम घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। आग पृथ्वी पाल के घर में लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में घर के अंदर बंधी 1 भैंस और बड़ी मात्रा में रखा अनाज जलकर खाक हो गया। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन घरेलू सामान सहित पशुधन का भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही करौली नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायरमैन राज रियाना, नीरज और जितेंद्र सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय पर दमकल नहीं पहुंचती, तो नुकसान और भी बढ़ सकता था।
पीड़ित परिवार के अनुसार, आगजनी में उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घर का अधिकांश सामान जल जाने से गरीब परिवार रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान है। पीड़ितों ने प्रशासन से राहत और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।


