400 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार:धौलपुर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई

धौलपुर की कौलारी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 400 ग्राम अवैध गांजा और इसे ले जाने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की। यह कार्रवाई झंडे का पुरा के पास एक कच्चे रास्ते पर की गई। पुलिस अधीक्षक धौलपुर विकास सांगवान (आईपीएस) के निर्देश पर थानाधिकारी हरिनारायण मीणा के नेतृत्व में एक टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुंदन पुत्र बिजेंद्र सिंह (22) निवासी कोड पुरा, थाना सैपऊ, जिला धौलपुर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि पुलिस टीम झंडे का पुरा से आगे कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह घबरा गया, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिग्गी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान डिग्गी में एक काले रंग की पॉलीथिन में 400 ग्राम अवैध गांजा मिला, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके बाद आरोपी कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी कुंदन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण संख्या 336/2025 दर्ज किया है। इस मामले की आगे की जांच थानाधिकारी सैपऊ, पुलिस निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल वीर सिंह (633), हंसराम (1091), अर्जुन सिंह (1103) और भगवान सिंह (517) सहित सरकारी जीप चालक जितेंद्र सिंह (941) भी शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *