रतलाम से गुजर रहे महू-नीमच फोरलेन पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार दूध से भरा टैंकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसा जावरा से आगे ग्राम परवलिया में हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का केबिन पूरी तरह पिचक गया और ड्राइवर उसमें बुरी तरह फंस गया। पुलिस और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। ड्राइवर की हालत गंभीर है और उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मंदसौर से मक्सी जा रहा था टैंकर
ढोढर पुलिस के अनुसार, नरसिंहगढ़ निवासी सूरज सोनी मंदसौर से दूध का टैंकर लेकर मक्सी जा रहा था। हादसा रात करीब 10 बजे ग्राम परवलिया बस्ती के सामने क्रॉसिंग पर हुआ, जब टैंकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। घायल सूरज को पहले जावरा अस्पताल ले जाया गया। वहां रात में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक, ट्रैफिक हुआ जाम
हादसे का स्पष्ट कारण अभी पूरी तरह सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका है कि ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए होंगे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसा। दुर्घटना के कारण फोरलेन की एक साइड पर कुछ देर तक ट्रैफिक (यातायात) भी बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कराया गया। देखे हादसे की तस्वीरें…


