बिलासपुर में युवक के सीने के ऊपर से निकली बाइक..मौत:कार से टकराकर गिरा था; इधर ट्रैक्टर-मोपेड की टक्कर में बुजुर्ग की गई जान

बिलासपुर में अलग-अलग सड़क हादसे में बाइक और मोपेड सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक घटना में कार के ड्राइवर ने अचानक गेट खोल दिया, जिससे उसके पीछे आ रहे बाइक युवक टकरा कर गिर गया। इस दौरान सामने से आ रही बाइक युवक के ऊपर से निकल गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना में रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दूसरा साथी घायल हो गया। घटना सिविल लाइन और रतनपुर थाना क्षेत्र की है। सीने के ऊपर से निकली बाइक मुंगेली जिले के ग्राम घुठेली निवासी रूपेश गेंदले मंगला में किराए के मकान में रहता था। वह मैग्नेटो मॉल के पास चाट की दुकान लगाता था। 9 दिसंबर की सुबह वह बाइक से जिम जाने निकला था। अभी वह सर्किट हाउस के पास पहुंचा था। तभी सड़क पर खड़ी कार के चालक ने अचानक गेट खोल दिया। इससे टकरा कर रूपेश बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इस दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक सीधे उसके सीने के ऊपर से निकल गई। हादसे में रूपेश को गंभीर चोट आई। तत्काल लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने मोपेड को मारी टक्कर, वृद्ध की मौत रतनपुर के सांधीपारा में रहने वाले शिवकुमार राज किसान हैं। 9 दिसंबर की सुबह वह अपने चाचा लोचन सिंह गोंड (70) को लेकर धान की फसल की कटाई कराने खेत जा रहा था। मोपेड शिव के चाचा चला रहे थे। दोनों ओछिनपारा ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार रेत लोड ट्रैक्टर के चालक ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में लोचन सिंह और शिवकुमार को गंभीर चोटें आई। लोगों ने हादसे की सूचना शिवकुमार के बेटे रामनरेश को दी। वह तत्काल मौके पर पहुंचा। दोनों को अस्पताल ले गए। लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने लोचन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शिव को भर्ती कर उपचार शुरू किया। मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *