हनुमानगढ़ में 11 से 13 दिसंबर तक गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल में ‘कैंपस ट्रेल-एंटरप्रेन्योरशिप एडिशन’ का आयोजन किया जाएगा।
इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में शार्क टैंक इंडिया के प्रसिद्ध फाउंडर विद्यार्थियों से सीधे संवाद करेंगे, जिससे उन्हें उद्यमिता के गुर सीखने को मिलेंगे। स्कूल के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों को वास्तविक व्यवसायिक मॉडल, स्टार्टअप और उद्यमिता का प्रायोगिक अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने जोर दिया कि वर्तमान समय में व्यावसायिक समझ, नवाचार और उद्यमशील सोच विद्यार्थियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया जाएगा। इनमें बिजनेस स्ट्रेटजी और एक्जीक्यूशन, माइंडसेट और क्लैरिटी वर्कशॉप, स्टार्टअप केस स्टडी, लाइव पिचिंग और एक्सपर्ट फीडबैक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, टीम आधारित स्टार्टअप चैलेंज और 90 दिनों का करियर एवं ग्रोथ रोडमैप भी प्रस्तुत किया जाएगा। चेयरपर्सन वरुण यादव ने जानकारी दी कि शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 की निहारिका जैन अग्रवाल (को-फाउंडर, ब्रूमीज) और वैभव अग्रवाल (फाउंडर एवं सीईओ, ब्रूमीज) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।


