वृद्ध सेवा आश्रम संस्था के सचिव डॉ. मनीष वैद्य व संरक्षक डॉ. एचपी नारायण के नेतृत्व में संस्था के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की। वृद्ध सेवा आश्रम संस्था की ओर राज्यपाल को ज्ञापन देकर वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण व संवर्धन तथा उनके लिए अनुकूल वातावरण निर्माण के लिए वृद्ध आयोग के गठन की मांग की गई। संस्था पिछले दो दशकों से वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार व सम्मान के लिए कार्य कर रही है। प्रतिनिधि मंडल में संस्था के सचिव डॉ. मनीष वैद्य, डॉ. एचपी नारायण, प्रो. मनीष मिश्रा, वरुण वैद्य, आरुणि वैद्य शामिल थे।