कांके | थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) गेस्ट हाउस में शनिवार रात चोरी हो गई। इस संबंध में सीआईपी प्रशासन ने सोमवार को कांके थाना को प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा कि अज्ञात चोरों ने गेस्ट हाउस में घुसकर बाथरुम में लगे सेनेटरी के सामान, गीजर आदि की चोरी कर ली। हालांकि, चोर गीजर को गेस्ट हाउस के बाहर ही छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सीआईपी में 160 सुरक्षाकर्मी कार्यरत है। इसके बाद भी चोरी की घटना हुई है। सीआईपी के एएसओ सुधीर सिंह का कहना है कि सुरक्षाकर्मी की कमी के कारण जिस गेस्ट हाउस में चोरी हुई वहां किसी भी गार्ड की तैनाती नहीं थी।