अमृतसर| गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मकबूलपुरा स्थित गुरद्वारा बाबा जीवन सिंह की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया। जिसका वार्ड 27 और 34 के लोगों ने स्वागत किया। नगर कीर्तन गुरद्वारा से शुरू करके जवाहर नगर, 30 फिट बाजार, राजिंदर नगर, भाई लालो जी नगर, मकबूलपुरा से होते हुए गुरू तेग बहादर कॉलोनी से निकाला गया। इस अवसर पर नगर कीर्तन का स्वागत करने के लिए पार्षद प्रीत कौर, भाजपा नेता रणजीत गोल्डी, पंडित प्रिया शरण शास्त्री, कुलदीप रंधावा, परविंदर सिंह, अन्नु कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू, भूपिंदर सिंह राही ने नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए लोगों को मिठाई बांटी।