केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब से हैरोइन, नशीली गोलियां, मोबाइल बरामद

केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब से तलाशी दौरान 7 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, एक डोंगल, एक एडप्टर, एक एयरपोड, 9 इयरफोन, 4 डाटा केबल, 12 तंबाकू की पुड़ियां, 1178 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। इसी तरह बैरक से लवप्रीत सिंह उर्फ सोनू निवासी मानकपूरा व अजय सिंह गोलू निवासी गली नंबर 15 लेबर कॉलोनी जवाहर नगर लुधियाना से 3 टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसी तरह वार्ड नंबर की बैरक नंबर 6 से लवप्रीत सिंह निवासी खालड़ा और पारसदीप सिंह निवासी गली नंबर 11 बड़ा हरिपुरा अमृतसर से 4 टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *