भास्कर न्यूज|अमृतसर विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर 8 जनवरी को हाथी गेट स्थित उनके कार्यालय पर सुबह 11:30 बजे कैंप लगाया जाएगा। पहले लाभार्थियों को पहले केंद्र-राज्य सरकार से 1.75 लाख रुपए दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दिया गया है। बता दें कि यह राशि 2 कमरे, एक बाथरूम और एक रसोई घर बनाने के लिए लिए किस्तों में दी जाती है। विधायक ने बताया कि सालाना 3 लाख आय वालों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। कैंप में जरूरतमंद लोगों को अधिकारियों द्वारा फार्म वितरित किए जाएंगे। मौके पर ही लोगों के फॉर्म भी भरवाए जाएंगे। जरूरतमंद लोग अपने साथ परिवार के वोटर कार्ड, खाली प्लॉट और मकान की रजिस्ट्री के साथ इंतकाल की कॉपी लानी होगी। इसके अलावा प्लाट और मकान की रजिस्ट्री नहीं है, लाल लकीर के अंतर्गत आता है तो मकान का पुराना बिजली का बिल और पटवारी की रिपोर्ट ,सुविधा केंद्र से प्राप्त किया गया इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र लाना होगा। जनरल कास्ट को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। योजना के लिए अप्लाई करने वालों का पूरे देश में कहीं भी पक्का घर नहीं होना चाहिए। वहीं निगम दफ्तर में सुपरिंटेंड लवलीन शर्मा के साथ कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं। फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तेजी से निगम के संबंधित अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट भी करवाई जाएगी। जिओ ट्रैकिंग की रिपोर्ट के बाद लाभार्थियों को मकान बनाने की राशि किस्तों में खाते में डाली जाएगी।