सेवा से हटाए गए तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के मामले की जांच के लिए एसजीपीसी की गठित कमेटी पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर और वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि उनका कहना है कि सिखों के पांच तख्तों में श्री तख्त साहिब सर्वोच्च हैं। जत्थेदार साहिबान संबंधी मुद्दे/मसलों के बारे में जांच अथवा कारवाई का अधिकार सिर्फ सर्वोच्च तख्त को है। ग्रेवाल का कहना है कि लेकिन दुखांत यह है कि एसजीपीसी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के मामले में खुद ही जांच कमेटी बनाकर तख्त की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।