आनंद ग्रुप और दिलशुमार एंटरटेनमेंट ने सोमवार को संगीतकार आरडी बर्मन की 31वीं पुण्य तिथि पर भाव भीनी श्रद्धांजलि भेंट की। आयोजक रंजीता आनंद और दिलशुमार आनंद ने बताया कि यह एक छोटा सा प्रयास है ताकि हम अपने पुराने कलाकारों को याद कर सकें। समागम में पार्श्व गायक तरलोचन तोची, अभिनेता राज कुमार वर्मा, नेता व अभिनेता अरविंदर भट्टी, अजय महाजन आदि ने भी गीत गाकर बर्मन को श्रद्धांजलि दी।