रेलवे द्वारा अजमेर मंडल में जवाली और रानी स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के चलते 11 और 12 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसका सीधा असर जोधपुर के रेल यातायात पर पड़ेगा। जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को दो दिन के लिए पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि मुंबई और पुणे (हड़पसर) से आने वाली ट्रेनें जालोर के रास्ते (परिवर्तित मार्ग) से संचालित होंगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मदार-पालनपुर रेलखंड पर ब्रिज संख्या 632 पर आरसीसी बॉक्स डालने का काम किया जाएगा। इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और रेगुलेट (देरी से चलाना) करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द ब्लॉक के कारण गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन दो ट्रेनों का बदला रूट, जालोर होकर चलेंगी रेलवे ने 11 दिसंबर को बांद्रा और पुणे से आने वाली दो प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है। ये ट्रेनें अब महेसाना-भीलडी-लूनी रूट से होकर गुजरेंगी। नए स्टेशनों पर दिया ठहराव रूट बदलने के कारण यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए इन दोनों डायवर्टेड ट्रेनों को पाटन, भीलडी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, जालोर, मोकलसर और समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 12 दिसंबर को देरी से चलेंगी ये 3 ट्रेनें मरम्मत कार्य के चलते 12 दिसंबर को तीन ट्रेनों को उनके शुरू होने वाले स्टेशन (Originating Station) से ही देरी से रवाना किया जाएगा।


