भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना कत्थूनंगल की पुलिस ने पुल ड्रेन के पास नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो तस्करों को काबू करके साढ़े 50 हजार नशीली गोलियां बरामद की है। जब पुलिस ने कार को रोका तो पीछे सीट पर बैठा आरोपी मंगा सिंह तीन बैग लेकर ड्रेन की ओर भागने लगा। बारिश में पुलिस ने तकरीबन 200 मीटर युवक का पीछा करके उसे काबू किया। तीनों बैगों की तालाशी लेने पर साढ़े 50 हजार नशीली गोलियां बरामद की। दो बैग में साढ़े 16-16 सौ तो एक बैग में साढ़े 17 सौ नशीली गोलियां थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव माहल निवासी मंगा सिंह और चाटीविंड निवासी परमिंदर सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी की आयु तकरीबन 24 साल है। यह करवाई पुलिस ने रविवार रात 8 बजे की। पुलिस ने बताया उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कार में 2 आरोपी नशीली गोलियां लेकर कत्थूनंगल की ओर आ रहे हैं , जिसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू किया।