पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल के निवास स्थान ग्रीन एवेन्यू में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया गया। प्रो. लाल ने गुरु साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज विश्व के सर्वोत्तम दानी, लासानी योद्धा थे। प्रो. लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में एक विस्तार पूर्वक पत्र लिखकर मांग कि है कि गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर सारे भारत में छुट्टी घोषित की जाएं। इस अवसर पर सुजिदर सिंह पाली, जवाहर पाठक, सुनील कपूर, दलविंदर सिंह गरचा, रवि बख्शी, विपन मेंहरा,दीपक कन्नौजिया आदि मौजूद थे